Menu
blogid : 19157 postid : 1363330

छठ पूजा : व्रत रखने वाली महिलाओं को रखनी चाहिए ये 7 सावधानियां

कार्तिक मास के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी से सप्‍तमी तक चार दिनों  तक चलने वाले महापर्व की शुरूआत हो चुकी है. नहाय-खाय का दिन शुरू हो चुका है. ऐसे में व्रत रखने वाले लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में छठ का व्रत करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.


chatth pooja

1. छठ के दौरान माथे पर लाल रंग की लंबी बिंदी लगाने का रिवाज है. इसलिए बिंदी लगाना कभी ना भूलें. मान्यता अनुसार बिंदी माथे के केंद्र में लगाई जाती है. जिससे सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है. बिंदी लगाने से सौंर्दय भी बढ़ता है.


2. छठी मैय्या का प्रसाद बनाते समय पूरी पव‌ित्रता का ध्यान रखें. हाथ पैर धोकर प्रसाद तैयार करें. इस दौरान कभी भी मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए. पौराणिक कहानियों के अनुसार छठ मैया सूर्य भगवान की छोटी बहन है, जिनका स्वभाव बच्चों जैसा कोमल है, जो छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाती हैं, इसलिए किसी तरह की भूल से बचना चाहिए.


3. सूर्य को अर्घ्य देते समय चांदी, स्टील, शीशा व प्लास्टिक के बने बर्तनों से अर्घ्य नहीं देना चाहिए. पीतल को शुभ माना जाता है.


4. जहां भी छठ का प्रसाद बन रहा हो, वहां बैठकर भोजन नहीं करना चाहिए. इस बात को ध्यान रखते हुए कई महिलाएं छठ के लिए अलग से रसोई सजाती हैं.


chatth 1


5. नहाय-खाय के दौरान सही प्रकार से भोजन करना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक भूखे-प्यासे रहने से स्वास्थ्य सम्बधी बीमारियां हो सकती हैं.


6. कुछ महिलाएं काम-काज में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि नाममात्र के खाने का सेवन करती हैं. ऐसी गलती से बचना चाहिए.


7. प्रसाद बनाने वाली महिला को बीच में कुछ नहीं खाना चाहिए. खाना बन जाने के बाद ही कुछ खाना चाहिए. …Next


Read More:

सूर्य और छठ मैया की पूजा इस वजह से होती है एक साथ, जानें कौन हैं छठ देवी

इस वजह से लगाया जाता है मांग में सिंदूर, जानें वैज्ञानिक फायदे

श्रीकृष्ण के इन 5 दोस्तों में समाया जीवन का सार, कलियुग में मिलती है शिक्षा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh