Menu
blogid : 19157 postid : 1361370

भारत में यहां नहीं मनाई जाती दिवाली, इस देवता का किया जाता है पूजन

भारत ही एक ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा त्योहार मनाए जाते हैं. त्योहारों को लेकर लोगों की अपनी-अपनी पसंद है लेकिन बात करें सबसे ज्यादा लोकप्रिय त्योहार की, तो वो है दिवाली. क्या आप जानते हैं कि दिवाली केवल अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाई जाती हैं. सिंगापुर, मलेशिया, नेपाल, त्रिनिनाद, मॉरिशस जैसे देश इनमेंं प्रमुख है लेकिन भारत के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां दिवाली नहीं मनाई जाती.


diwali 2


केरल में नहीं मनाते दिवाली

उत्तर भारत में रामायण के अनुसार जब प्रभु़ श्रीराम ने रावण को युद्ध में हराया. उसके बाद लक्ष्मण व सीता सहित लगभग 14 वर्ष बाद कार्तिक अमावस्या को अयोध्या वापस लौटे थे, इसलिए इस दिन दीपक और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया. तब से दिवाली मनाए जाने लगी लेकिन दूसरी तरफ केरल में दिवाली नहीं मनाई जाती. केरल में प्रचलित पौराणिक कहानियों के अनुसार यहां पर दिवाली के दिन यहां के राजा बालि की मृत्यु हुई थी. इसलिए यहां दिवाली पर कोई रौनक नहीं होती. इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में दिवाली श्रीराम की वापसी का दिन नहीं बल्कि इस दिन श्रीकृष्ण ने नारकासुर का वध किया था. इस कारण दिवाली मनाई जाती है.


diwaliii



तमिलनाडु में कहते है नरक चतुदर्श

दक्षिण भारत में यहां दिवाली के एक दिन पहले यानी नरक चतुर्दशी के नाम से बनाई जाती है.


diwali 3


श्रीलंका में तमिल मनाते हैं दिवाली

श्रीलंका में भी दिवाली मनाई जाती है लेकिन यहां सिंहली समुदाय के लोग दिवाली नहीं मनाते, सिर्फ तमिल समुदाय के लोग दिवाली मनाते हैं…Next


Read More:

लाल चुन्नी या चूड़ियां नहीं, नवरात्रि में यहां चढ़ाते हैं माता को केवल हथकड़ी और बेड़ियां

देवी भगवती ऐसे कहलाईं मां दुर्गा, पौराणिक इतिहास में अद्भुत थी ये घटना

हजारों सालों से घट रहा है ‘गोवर्धन पर्वत’ का आकार, इसके पीछे की ये है रोचक कहानी

लाल चुन्नी या चूड़ियां नहीं, नवरात्रि में यहां चढ़ाते हैं माता को केवल हथकड़ी और बेड़ियां
देवी भगवती ऐसे कहलाईं मां दुर्गा, पौराणिक इतिहास में अद्भुत थी ये घटना
हजारों सालों से घट रहा है ‘गोवर्धन पर्वत’ का आकार, इसके पीछे की ये है रोचक कहानी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh