Menu
blogid : 19157 postid : 1324649

नारदपुराण: भगवान विष्णु का चरणामृत इसलिए होता है खास! मिलते हैं शुभ परिणाम

चरणामृत का क्या महत्व है? शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान विष्णु के चरण का अमृत रूपी जल समस्त पाप-व्याधियों का शमन करने वाला औषधी के समान है. नारदपुराण ग्रंथ के अनुसार भगवान विष्णु का चरणामृत मनुष्य की सारी परेशानियों को दूर कर सकता है.


vishnu cover


चरणामृत में क्यों डाले जाते हैं तुलसी के पत्ते

चरणामृत में तुलसी के पत्ते डालने की परंपरा भी है, जिससे इसकी रोगनाशक क्षमता और भी बढ़ जाती है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी चरणामृत लेने से मेधा, बुद्धि, स्मरण शक्ति बढ़ती है.


charnaamrit


हमेशा सीधे हाथ से लें चरणामृत, मिलेंगे शुभ परिणाम

मान्यता है कि भगवान का चरणामृत औषधी के समान है. कहते हैं सीधे हाथ में तुलसी चरणामृत ग्रहण करने से हर शुभ काम होता है या अच्छे काम का जल्द परिणाम मिलता है. इसीलिए चरणामृत हमेशा सीधे हाथ से लेना चाहिये.


चरणामृत के बाद नहीं करें ये काम

दरअसल शास्त्रों के अनुसार चरणामृत लेकर सिर पर हाथ रखना अच्छा नहीं माना जाता है. कहते हैं इससे विचारों में सकारात्मकता नहीं बल्कि नकारात्मकता बढ़ती है. इसीलिए चरणामृत लेकर कभी भी सिर पर हाथ नहीं फेरना चाहिए.


charna


चरणामृत के होते हैं स्वास्थ लाभ

चरणामृत का महत्व सिर्फ धार्मिक ही नहीं चिकित्सकीय भी है. चरणामृत का जल हमेशा तांबे के पात्र में रखा जाता है. आयुर्वेदिक मतानुसार तांबे के पात्र में अनेक रोगों को नष्ट करने की शक्ति होती है जो उसमें रखे जल में आ जाती है. उस जल का सेवन करने से शरीर में रोगों से लडऩे की क्षमता पैदा हो जाती है तथा रोग नहीं होते.


अकाल मृत्यु का ड़र होगा खत्म

अगर आपको भी सपने में अकाल मृत्यु का भय रहता है तो ऐसे में घबराएं नहीं, भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करें और उनका चरणामृत लें, ऐसा करने से आपके मन में बसा डर धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा, साथ ही आपकी उम्र भी बढ़ेगी.


charanamrit


हर तरह के दुख से मिलेगी राहत

नारदपुराण में कहा गया है कि जिस भी घर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को निवास होता है उनकी पूजा अर्चना की जाती है. उस घर में शांति रहती है और दुःख और दरिद्रता कभी नहीं आती…Next


Read More:

नारदपुराण: ऐसे मनुष्यों का नहीं होता पुर्नजन्म, जीवन-मृत्यु के चक्र से मिलती है मुक्ति

इस कारण से भगवान विष्णु ने देवी लक्ष्मी को दिया था अश्वी बनने का श्राप, शिव ने दिलाई थी मुक्ति

भगवान विष्णु से पहले करें ‘शालीग्राम’ की पूजा, दौलत और शोहरत में नहीं होगी कमी

नारदपुराण: ऐसे मनुष्यों का नहीं होता पुर्नजन्म, जीवन-मृत्यु के चक्र से मिलती है मुक्ति

इस कारण से भगवान विष्णु ने देवी लक्ष्मी को दिया था अश्वी बनने का श्राप, शिव ने दिलाई थी मुक्ति

भगवान विष्णु से पहले करें ‘शालीग्राम’ की पूजा, दौलत और शोहरत में नहीं होगी कमी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh