Menu
blogid : 19157 postid : 1298016

हथेली के इन 10 निशानों का क्या है मतलब, मिलते हैं ये फायदे

आपने अपनी हथेली पर बनी रेखाओं को कभी न कभी गौर से देखा होगा. उन रेखाओं से बनी आकृति को समझने की कोशिश भी की होगी. देखा जाए तो हम में से अधिकतर लोगों के हाथ में कोई न कोई निशान जरूर बना होता है. आइए, हम आपको बताते हैं इन निशानों का मतलब.


covers


मंदिर

यदि किसी व्यक्ति के हाथ में मंदिर जैसा निशान बन जाए, तो समझ लेना चाहिए कि वह सर्वश्रेष्ठ पद प्राप्त करेगा और हर सुविधाएं ऐसे लोगों को मिलेगा.


त्रिशूल

त्रिशूल का निशान भाग्यशाली लोगों के हाथ में होता है. यदि आपके हाथ में भी ये निशान है, तो समझ लेना चाहिए कि आपको भविष्य में मान-सम्मान मिलने वाला है.


अंडाकार

अंडाकार निशान हथेली में जिस पर्वत पर या रेखा पर होता है. जिनके हाथ में ये निशान होता है उनके लिए भाग्य में बहुत-सी चुनौतियां लिखी होती है.


palm


रथ

रथ कानिशान होने पर किसी राजा की तरह ही भोग विलास की प्राप्ति होती है. ये निशान बहुत कम लोगों के हाथ में होता है.


तलवार

जीवन में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिनके हाथ में ये निशान होता है. इसे अशुभ भी माना जाता है.


स्वस्तिक

ऐसे लोग धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं. समाज में मान-सम्मान प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग मंगल कार्यों में हमेशा याद किए जाते हैं.


pam


Read: हाथ में लिखा है अगर ये अक्षर तो भगवान के खास हैं आप


वृक्ष

हथेली में जिस रेखा या पर्वत पर वृक्ष बन जाता है. इस तरह के निशान वाले व्यक्ति को जीवन में हमेशा उत्तम फल की प्राप्ति होती है.


हाथी

जिन लोगों के हाथ में हाथी का निशान बन जाता है, उन्हें गणेशजी की कृपा से सभी राजकीय सुख और सुविधाएं मिलती है.


मछली

मछली के निशान को चमत्कारिक माना जाता है. जिन लोगों के हाथ में ये निशान बन जाता है, उनके जीवन में कई चमत्कारिक घटनाएं होती है.

pam0


झंडा

हथेली में झंडा बनना मतलब व्यक्ति को हर क्षेत्र में जीत मिलना. ऐसे लोग कोर्ट-कचहरी और किसी तरह के वाद-विवाद में जीत हासिल करते हैं…Next


Read More:

हथेली के इस भाग को कहते हैं गुरुपर्वत, देखते ही पता चल जाएगी आपके जीवन की ये छुपी बातें

किस्मत और स्वभाव का राज दोनों छुपा है आपकी हथेलियों के रंग में, जानें ये 6 बातें

समुद्रशास्त्र : अगर नहीं बनता आपके हथेलियों पर पूरा चांद तो ऐसे हैं आप, जानें ये 8 बातें

हथेली के इस भाग को कहते हैं गुरुपर्वत, देखते ही पता चल जाएगी आपके जीवन की ये छुपी बातें
किस्मत और स्वभाव का राज दोनों छुपा है आपकी हथेलियों के रंग में, जानें ये 6 बातें
समुद्रशास्त्र : अगर नहीं बनता आपके हथेलियों पर पूरा चांद तो ऐसे हैं आप, जानें ये 8 बातें



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh