Menu
blogid : 19157 postid : 1293611

घर की किन समस्याओं में रखें भगवान गणेश की कौन-सी मूर्ति, जानें

भगवान गणेश को हर शुभ कामों में याद किया जाता है बल्कि किसी भी नए काम की शुरूआत करने में भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया जाता है. घर में भी गणेश भगवान की पूजा देवी लक्ष्मी के साथ होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश की किस मूर्ति को घर में रखने से फायदा होता है.
चांदी के गणपति
कुछ लोग चांदी के गणपति को अपने पर्स में रखते हैं. वहीं कुछ लोग घर के मंदिर में रखकर रोजाना लड्डू का भोग लगाते हैं. इन्हें घर में रखने से धन लाभ होता है.
मूंगा के गणपति
अगर आपको किसी व्यक्ति से डर लगता है या आपको डरावने सपने आते हैं तो मूंगा के गणपति रखने से आपको डर और शत्रुओं दोनों से छुटकारा मिल सकता है.
पन्ना के गणपति
आप दिन-रात मशहूर होने का सपना देखते हैं तो आज से ही पन्ना के गणेश जी को घर ले आए, इससे आपकी लगन बढ़ेगी और आप एक दिन अपनी मंजिल तक जरूर पहुंच जाएंगे.
चंदन के गणपति
अगर आपके घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती है तो आपको चंदन के गणपति घर में रखने चाहिए जिससे घरवालों में आपसे में प्यार बढ़ेगा.

भगवान गणेश को हर शुभ कामों में याद किया जाता है बल्कि किसी भी नए काम की शुरुआत करने में भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया जाता है. घर में भी गणेश भगवान की पूजा देवी लक्ष्मी के साथ होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश की किस मूर्ति को घर में रखने से फायदा होता है. आइए, हम आपको बताते हैं भगवान गणेश की विभिन्न मूर्तियों के फल.


covers


चांदी के गणपति

कुछ लोग चांदी के गणपति को अपने पर्स में रखते हैं. वहीं कुछ लोग घर के मंदिर में रखकर रोजाना लड्डू का भोग लगाते हैं. इन्हें घर में रखने से धन लाभ होता है.



मूंगा के गणपति

अगर आपको किसी व्यक्ति से डर लगता है या आपको डरावने सपने आते हैं तो मूंगा के गणपति रखने से आपको डर और शत्रुओं दोनों से छुटकारा मिल सकता है.



पन्ना के गणपति

आप दिन-रात मशहूर होने का सपना देखते हैं तो आज से ही पन्ना के गणेश जी को घर ले आएंं, इससे आपकी लगन बढ़ेगी और आप एक दिन अपनी मंजिल तक जरूर पहुंच जाएंगे.



चंदन के गणपति

साथ ही परिवार के सदस्यों में कभी मनमुटाव नहीं आएगा.


Sandalwood


Read: क्यों पूजा जाता है माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश को साथ-साथ?


कमल पर बैठे गणेश

कमल पर बैठे गणेशजी धन-सम्पति प्रदान करने वाले हैं. जिन लोगों को धन-सम्पति की इच्छा हो उन्हें कमल पर बैठे गणेशजी की पूजा करनी चाहिए. निर्धन व्यक्ति रोज गणेशजी के इस स्वरुप की पूजा करे तो धन संबंधी उनकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है.


ganesha-lotus


बाल गणेश

यदि आप संतान चाहते हैंं, तो इसके लिए भगवान श्रीगणेश के बाल स्वरूप का पूजन करना चाहिए. रोजाना बालगणेश की प्रतिमा का पूजन कर लड्डुओं का भोग लगाएं व उत्तम संतान के लिए प्रार्थना करें.


bal ganes


सफेद रंग के गणेश

जीवन में शांति चाहिए तो सफेद रंग की गणेश प्रतिमा का पूजन करना चाहिए. सफेद रंग की गणेश प्रतिमा की पूजा करने से जीवन के हर क्षेत्र में शांति का अनुभव होता है…Next


Read More:

घमंड के एवज में ये क्या कर बैठे चंद्रमा…पढ़िये पुराणों में गणेश के क्रोध को दर्शाती एक सत्य घटना

भगवान गणेश ने धरती पर खुद स्थापित की है अपनी मूर्ति, भक्तों की हर मन्नत पूरी होती है वहां

जानिए भगवान गणेश के प्रतीक चिन्हों का पौराणिक रहस्य



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh