Menu
blogid : 19157 postid : 1264900

आपके घर में है ‘मनीप्लांट’ तो भूल से भी न करें ये गलतियां

हम में से काफी लोग ऐसे होते हैं जो अपनी सोई किस्मत जगाने के लिए क्या कुछ नहीं करते, लेकिन फिर भी उनकी किस्मत के दरवाजे उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं खुल पाते हैं. आपने अपने आसपास ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो किसी लकी चीज को घर में रखते हैं, जिससे कि उनकी किस्मत खुल सके. इसी तरह कई लोगों को अपने घर में मनी प्लांट लगाने का शौक होता है. माना जाता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से न केवल सौभाग्य प्राप्त होता है बल्कि धन का आगमन भी होता है.



money plant


लेकिन कुछ लोगों को घर में रखे मनी प्लांट से कोई फायदा नजर नहीं आता, इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि मनी प्लांट को गलत दिशा में रखना. आइए, हम आपको बताते हैं मनी प्लांट से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य.


1. मनी प्लांट को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है. साथ ही मन में हमेशा डर बना रहता.


2. बेलों को जमीन पर बिखराकर नहीं रखना चाहिए. इससे आकस्मिक धनहानि हो सकती है. कोशिश करनी चाहिए कि मनी प्लांट दीवार पर ऊपर की ओर चढ़ता हुआ हो.


3. पौधे को कभी भी मुरझाने न दें. मुरझाए हुए पौधे में सबसे ज्यादा नेगेटिव एनर्जी रहती है. नियमित रूप से पौधे में पानी डालते रहें.



money plant 1



4. पूर्व-पश्चिम की ओर न लगाएं मनी प्लांट, इससे पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ जाते हैं.

5. मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर ही रखें. मनीप्लांट को यहां रखने से सुख-समृद्धि बढ़ती है.

6. मनी प्लांट के आसपास कभी भी गंदगी न रहने दें, इससे आर्थिक तंगी हो सकती है…Next


Read More :

गरूड़पुराण : पति से प्रेम करने वाली स्त्रियां भूल से भी न करें ये 4 काम

इस रेखा से चलता है पता आप किस वजह से होंगे मशहूर, अपने बारे में जानें ये बातें

हजारों सालों से घट रहा है गोवर्धन पर्वत का आकार, इसके पीछे की ये है रोचक कहानी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh