Menu
blogid : 19157 postid : 1213062

अब तक नहीं मिला सच्चा प्यार तो कुंडली में हो सकता है कालसर्प दोष, ऐसे जानें

अक्सर व्यक्ति कालसर्प दोष का नाम सुनते ही घबरा जाता है. कुंडली में कालसर्प दोष का पाया जाना कोई बहुत बड़ी घटना नहीं मानी जाती है. करीब 70 प्रतिशत लोगों की कुंडली में यह दोष होता है. कालसर्प दोष कुंडली में खराब जरूर माना जाता है लेकिन कुछ उपायों को अपनाकर आप इस दोष को कम कर सकते हैं.


kal sharap dosh


क्या है कालसर्प योग

राहु और केतु के बीच आ जाते हैं तो व्यक्ति कालसर्प योग से पीड़ित हो जाता है. काल सर्प दोष हर राशि के जातकों के लिए समान नहीं पडती है. यह राशि के अनुसार अलग-अलग प्रभाव दिखाती है.


kaal-sarp-


कैसे पहचाने कुंडली में कालसर्प दोष है या नहीं

सर्प दोष वाले जातक को सपने में सांप दिखाई देना, पानी देखना, अपने को हवा में उड़ते देखना, अकस्मात मृत्यु, कष्ट मिलना, कामों में बार-बार रुकावट आना, विचारों में बार-बार बदलाव कोई भी काम करने से पहले गलत सोचना पढ़ाई में मन ना लगना, नशा करना, यदि इन में से कोई भी लक्षण आप के अंदर हैं तो आप कालसर्प दोष से घिरे हो सकते हैं.


kundali dosh


ये होते हैं नाकारात्मक प्रभाव

यदि कुंडली में कालसर्प दोष हो तो इस योग के कारण पैसों की तंगी बनी रहती है और पारिवारिक रिश्तों में खटास उत्पन्न होने की संभावनाएं रहती हैं. आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है. साथ ही आपको मानसिक और शारीरिक परेशानियों से भी गुजरना पड़ता है.


Kalsarp-Dosh-Nivaran


Read: क्या आप भी परेशान हैं मांगलिक के दोष से….


शास्त्रों के अनुसार इन जगहों पर जाकर करें पूजा

कालसर्प योग के प्रभाव को कम करने के लिए सबसे पहले आप भारत के दो प्रमुख धार्मिक स्थल जाएं जिनमें से नासिक और उज्जैन प्रमुख हैं. शास्त्रों के अनुसार इन दो स्थानों पर ही कालसर्प योग की शांति के लिए पूजा कराने का विधान बताया गया है.


ujjain temple


अन्य सरल उपाय


1. किसी साफ और पवित्र नदी में छोटे से चांदी के नाग-नागिन बनवाकर बहा देना चाहिए.


2. कुत्ते को दूध और रोटी दें साथ ही गाय और कौओं को घर की पहली रोटी में तेल छिड़क कर खिलाएं.


kal dosh


3. हर सोमवार को भगवान शिव पर गंगाजल और और गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करें और प्रतिदिन महा मृत्युंजय मन्त्र का जाप करें.


4. भगवान शिव को कम से कम 11 बेल पत्र पर राहु और केतु लिखकर शनिवार के दिन अर्पण करने से भी कालसर्प दोष की शांति होती है.


kal sharp


5. हनुमान चालीसा का प्रतिदिन 108 बार जप करें. मंगलवार और शनिवार को रामचरितमानस के सुंदरकाण्ड का पाठ जरूर करें…Next


Read More:

जन्म कुंडली के इन भावों से आप बनते हैं अमीर-गरीब

शिव भक्ति में लीन उस सांप को जिसने भी देखा वह अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाया, पढ़िए एक अद्भुत घटना

भगवान शिव क्यों लगाते हैं पूरे शरीर पर भस्म, शिवपुराण की इस कथा में छुपा है रहस्य

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh