Menu
blogid : 19157 postid : 1185870

हर सपना बताता है आपका भविष्य, जानिए अपने सपनों की सच्चाई

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जो सपने न देखता हो. हर कोई सपना देखता है. हम कई बार इन सपनों का मजाक उड़ा देते हैं लेकिन इन सपनों के पीछे हर बार कोई ना कोई सन्देश जरूर छुपा हुआ होता है. हम अक्सर सपने में वही देखते हैं जिसकी इच्छा हमें होती है. आप खुद ही सोचें, हम अक्सर उन्हीं चीज़ों को सपने में क्यों देखते हैं जिनके बारे में हम अक्सर सोचते हैं या फिर उस चीज़ को पाने की इच्छा हमारे अंदर होती है.

शास्त्रों की माने तो हर सपने का अपना एक अलग स्थान है. जो सपने हम सुबह होने से पहले देखते हैं, अर्थात ब्रह्म मुहूर्त में देखते हैं उनका फल हमें 10 दिनों के अंदर मिल जाता है. वहीं रात के पहले पहर में देखे गए सपने का फल एक साल बाद, दूसरे पहर में देखे सपने का फल 6 महीने बाद, तीसरे पहर में देखे सपने का फल 3 महीने बाद और आखिरी पहर के सपने का फल एक महीने में सामने आता है.



dream


जो लोग दिन में सोना पसंद करते हैं उन्हें कई बार सपने आते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली में राहु की दशा हो या राहु पीड़ित हो तो भी बुरे सपने आते हैं. हमारे प्राचीन ग्रंथों में भी सपनों का जिक्र किया गया है जो हमें सपने में भविष्य-दर्शन कराती है. शास्त्रानुसार कई बार हमे अतृप्त आत्माएं भी हमारे सपनों को हर लेती है. जिसकी वजह से हम डरावने सपने देखने लगते हैं. इसकी वजह तंत्र-मंत्र या जादू टोनों को माना गया है.


dd


जानेंं क्या है आपके सपनोंं का मतलब

1- अगर कभी आप सपनों में कड़वी दवाई लेते हुए खुद को देखेंं तो इसका मतलब है कि आपका आने  समय मुश्किलों भरा होगा.

2- सपने में चीटियों का आना और अगर आप चीटियों को मार रहे हैंं, तो इसका मतलब है आपको  व्यापार में नुकसान हो सकता है.

3- सपने में खुद को किसी समुन्द्र में फंंसे देखना नाव के साथ तो समझ जाए, आने वाले वक़्त में उठानी पड़ सकती है.

4- सपने में किसी बच्चे को रोता हुआ देखना भी अशुभ माना जाता है. इसका संकेत है कि आपको असफलता और निराशा हाथ लगेगी.

5-सपने में झाड़ू देखना भी अशुभ माना जाता है. यह हमारी आर्थिक कमी की तरफ इशारा है कि आर्थिक संकट आ सकता है.


dremaaaa


6- अगर सपने में कभी किसी की मृत्यु पर खुद को रोते हुए देखें, तो इसका मतलब है उसकी उम्र बढ़ने वाली है.

7- अगर सपने में आप किसी भी रस भरे फल को देखे या खाएंं दोनों ही शुभ है.

8- सपने  बच्चे को पालते हुए देखना बेहद सुख फल देता है आने वाले परिवार के लिए.

9- सपने में किसी खिलौने को देखना इस बात की ओर इशारा करता ही कि आप को जल्द ही संतान सुख की प्राप्ति होगी.

10- सपने में अगर आपको अपना ही हंसता हुआ चेहरा दिखाई दे, तो यह हर्षोउल्लास की प्राप्ति होती है.


dreams


11- खुद को ठहाके लगाकर हंसना दुःख देने वाला सपना कहा जाता है.

12- खुद को किसी स्वादिष्ट पकवान को खाते हुए देखना, आपके स्वास्थ्य के खराब होने का सूचक है.

13- सपने में गंदगी को देखना और वो भी बहुत बुरी गंदगी देखना शुभ संकेत है. ऐसे सपने में अक्सर धन लाभ होता है.

14- यदि परिवार के किसी मृत व्यक्ति को स्वप्न में बार-बार देंंखे, तो समझिये कि यह अतृप्त होने के संकेत है.



dreak1


उपाय क्या करेंं –

1- कोई भी सपना देखने के बाद सोने की बजाय भजन, चिंतन में समय बिताएं और सपना किसी को न बताएं. हम अक्सर अपने सपने किसी न किसी को बता देते है .

2- अगर आपने कोई बुरा सपना देखा है तो फिर से सोने की कोशिश करेंं. सुबह उठते ही बुरा सपना किसी को जरूर बताएं.

3 – सुबह उठने के बाद गायत्री मंत्र का जाप करें, स्नान-दान-अनुष्ठान करें.

4- इसके साथ ही किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को खाने की चीजें दान दें, किसी छोटे बच्चे को मीठा दूध पिलाएं या मिठाई खिलाएं… Next


Read More :

ये 5 डरावने सपने नहीं होते अशुभ, होता है धन लाभ

क्या कहता है सपने में स्त्री का आना ?

हजारों साल पहले ही हो चुका था भारत में कार का अविष्कार, महाभारत-रामायण के इन रहस्यों से चलता है पता

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh