Menu
blogid : 19157 postid : 1149354

अगर आपके घर में मंदिर है तो कभी न करें ये 5 गलतियां

हममें से ऐसे कई लोग हैं जो दिन की शुरुआत पूजा-पाठ से करते हैं. भले ही व्यस्त जीवनशैली के चलते लोग मंदिर न जा पाते हों लेकिन लगभग सभी के घरों में भगवान का एक छोटा-सा मंदिर जरूर होता है. घरों में मंदिर होना एक तरह की सकारात्मकता ऊर्जा का संचार करता है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा भूलवश ऐसे कई कार्य कर दिए जाते हैं जिससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. इसलिए अगर आप के घर में मंदिर हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए हम आपको बताते हैं ऐसे कार्य और चीजें जिन्हें मंदिर से दूर ही रखना चाहिए.


worship


एक मंदिर जहाँ बहती है घी की नदी


गंदे धूलभरे दीपक का न करें प्रयोग

कभी-कभी ऐसा होता है कि आरती करने वाले दीपक पर धूल की परत चढ़ जाती है. लेकिन ऐसा करना नकारात्मक ऊर्जा को निमंत्रण देने जैसा है. इसलिए दीपक हमेशा धुले हुए होने चाहिए.


काले और सफेद वस्त्रों का न करें प्रयोग

पीले या लाल वस्त्र का प्रयोग करें. हमेशा पूजा स्थल में पीले या लाल वस्त्र का प्रयोग करें. काले या ब्राउन या सफेद कपड़ों का प्रयोग वर्जित है.


temple in home


Read : अपना मकान चाहिए तो एक बार इस गणेश मंदिर में जरुर जाएं


बड़े आकार के शिवलिंग का न करें प्रयोग

शिवलिंग बड़ा नहीं होना चाहिए हमेशा मंदिर में छोटा शिवलिंग रखना चाहिए.


पूजा करते समय खुला न रखें सिर

पूजा करते समय हमेशा बालों को ढ़ककर रखना चाहिए. जिससे बाहरी आवरणों का प्रभाव हम पर न पड़े.


न रखें खंडित मूर्ति

घर के मंदिर में कभी भी टूटी हुई मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. समय-समय पर मूर्तियों को साफ रखना चाहिए…Next


Read more

क्यों वर्जित है माता के इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश

स्त्रियों से दूर रहने वाले हनुमान को इस मंदिर में स्त्री रूप में पूजा जाता है, जानिए कहां है यह मंदिर और क्या है इसका रहस्य

श्रीकृष्ण का बेटा सांबा ने बनवाया था पाकिस्तान में मंदिर…

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh