Menu
blogid : 19157 postid : 1142967

100 पाप करने के बाद भी इस योद्धा को इस कारण क्षमा कर दिया था श्रीकृष्ण ने

कहते हैं कि भूलवश की गई किसी गलती को एक बार भगवान भी क्षमा कर देते हैं. लेकिन फिर समय रहते गलतियों को सुधारना बेहद आवश्यक है. वरना यही छोटी-छोटी गलतियां एक दिन हमारे पतन का कारण बन सकती हैं. महाभारत से संबधित खंड ‘वनपर्व’ में शिशुपाल की सौ गलतियों को क्षमा करने से संबधित एक कथा वर्णित है. शिशुपाल रिश्ते में श्रीकृष्ण का भाई था. जन्म के समय शिशुपाल की तीन आंखें और चार भुजाएं थी. शिशुपाल के जन्म के समय एक आकाशवाणी हुई थी. जिसके अनुसार शिशुपाल की मृत्यु श्रीकृष्ण के हाथों लिखी थी. इस भविष्यवाणी को सुनकर शिशुपाल की मां बहुत भयभीत हो गई.


shrikrishna killed shishupal


मरने से पहले कर्ण ने मांगे थे श्रीकृष्ण से ये तीन वरदान, जिसे सुनकर दुविधा में पड़ गए थे श्रीकृष्ण


समय बीतने के साथ ही शिशुपाल की एक आंख और दो भुजाएं अदृश्य हो गई. लेकिन शिशुपाल की मां को अभी भी अपने पुत्र के प्राणों का भय था. किशोरावस्था में एक दिन शिशुपाल की माता ने श्रीकृष्ण से अपने पुत्र को न मारने का वचन लिया. श्रीकृष्ण तो पहले से सबकुछ जानते थे. फिर भी उन्होंने एक मां के वचन की लाज रखते हुए कहा ‘मैं हमेशा शिशुपाल के पापों को क्षमा नहीं कर सकता, इसलिए आप स्वयं बताइए कि मैं आपके पुत्र की कितनी गलतियों को क्षमा कर सकता हूं. इस पर शिशुपाल की माता ने विचार किया कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में सौ गलतियां नहीं कर सकता.


krishna

इस मंदिर में की जाती है महाभारत के खलनायक समझे जाने वाले दुर्योधन की पूजा


क्योंकि इससे पहले ही वो अपनी गलतियों को सुधारकर, उसी गलती को नहीं दोहराएंगा. ऐसा विचार करके माता ने श्रीकृष्ण से कहा ‘प्रभु, मुझे भलीभांति ज्ञात है कि नियति को स्वंय आप भी नहीं बदल सकते. नियति तो मनुष्य के कर्मों पर आधारित होती है, इसलिए मैं आपसे ये वचन मांगती हूं कि आप मेरे पुत्र शिशुपाल के सौ पाप क्षमा करने की कृपा करेंगे’. श्रीकृष्ण ने शिशुपाल की माता और अपनी बुआ के इस वचन को तत्काल स्वीकार कर लिया और शिशुपाल के द्वारा किए गए सौ भंयकर पापों को क्षमा करने के बाद 101 पाप पर शिशुपाल का वध कर दिया…Next


Read more

यह योद्धा यदि दुर्योधन के साथ मिल जाता तो महाभारत युद्ध का परिणाम ही कुछ और होता

युधिष्ठिर के एक श्राप को आज भी भुगत रही है नारी

प्राचीन समय के शस्त्र हैं आज के हथियार, महाभारत काल से पूर्व हो चुका था इनका निर्माण

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh