Menu
blogid : 19157 postid : 1133863

ऐसे हुआ था समुद्र मंथन से उत्पन्न हुए अमृत का निर्माण

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सृष्टि के उद्धार के लिए देवताओं और असुरों के बीच समुद्र मंथन हुआ था. जिसमें से बहुत सारे रत्नों की उत्पत्ति हुई थी. कहा जाता हैं कि मंदार पर्वत को शेषनाग से बांधकर समुद्र का मंथन किया गया था और उस मंथन में समुद्र से ऐसी कई चीजें प्राप्त हुई थी, जो बहुत अमूल्य थी. मंथन से प्राप्त चीजों में से एक चीज अमृत भी थी, जिसे लेकर देवताओं और असुरों में देवासुर युद्ध हुआ था और भगवान विष्णु की सहायता से देवता इस युद्ध में अमृत को पाकर विजय प्राप्त कर पाए थे.


manthan1

क्यों चढ़ाया जाता है शिवलिंग पर दूध, समुद्र मंथन से जुड़ी इस रोचक कहानी में छुपा है रहस्य

मान्यता हैं कि समुद्र मंथन से अमृत के अलावा धन्वन्तरी, कल्पवृक्ष, कौस्तुभ मणि, दिव्य शंख, वारुणी या मदिरा, पारिजात वृक्ष, चंद्रमा, अप्सराएं, उचौ:श्राव अश्व, हलाहल या विष और कामधेनु गाय भी प्राप्त हुई थी. लेकिन अमृतपान के लिए देवता और असुरों में युद्ध हुआ था. भगवान विष्णु की मदद से देवताओं ने यह युद्ध जीत लिया और अंततः देवताओं को अमृत की प्राप्ति हो पाई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंथन के द्वारा समुद्र से जिस अमृत की उत्पत्ति हुई थी. उसका निर्माण वास्तव में कैसे हुआ था.


nectar

समुद्र मंथन से निकले इन 14 रत्नों में छुपे हैं हैरान कर देने वाले रहस्य

कहा जाता है कि जिस पर्वत को बांधकर समुद्र मंथन किया गया था उस पर बहुत सारी औषधियों वाले पौधे उगे हुए थे. जब मंथन की प्रक्रिया शुरू की गई तो इससे पर्वत पर उगी हुई वनस्पतियों का रस, रिस-रिसकर समुद्र में टपकने लगा. समुद्र की गहराई में मौजूद प्राकृतिक सपंदा और कई तत्वों से क्रिया करके वनस्पतियों के रस से एक द्रव बना. जो समुद्र के भीतर रखे एक कलश में संचित होता गया. इस प्रकार अमृत का सृजन हुआ. इस अमृत के बारे में कहा जाता था कि ये इतना शुद्ध और निर्मल था कि उसकी एक बूंद मात्र से कई रोगों का विकार होता था…Next


Read more :

मरने से पहले कर्ण ने मांगे थे श्रीकृष्ण से ये तीन वरदान, जिसे सुनकर दुविधा में पड़ गए थे श्रीकृष्ण

किस गर्भवती ने दिया था सीता को राम से वियोग का श्राप

घर में घुसते जहाज का क्या है धन से संबंध?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh