Menu
blogid : 19157 postid : 1068486

पानी का ऐसे करें सदुपयोग आएगी घर में लक्ष्मी

लक्ष्मी का प्रतिक माना जाता है. इसलिए पानी के उपयोग को लेकर वेदों और शास्त्रों में बहुत ही मूल्यवान जानकारियां दी गई है.


goddess-lakshmi


जल माता लक्ष्मी का प्रतीक हैं इस कारण जल के उपयोग का महत्व बढ़ जाता है. कहा जाता है कि जिस घर में पानी को व्यर्थ में बहाया जाता है उस घर का धन भी पानी की तरह बह जाता है. ऐसे घर में माता लक्ष्मी वास नहीं करती .


save-water


Read:क्यूं मां लक्ष्मी ने भगवान विष्णु की बात ना मानी और कर दिया एक पाप, जानिए क्या किया था धन की देवी ने?


कई बार घर को साफ-सुथरा रखने के लिए बेहिसाब पानी की बर्बादी करते हैं. घर में धन के आगमन के लिए घर की साफ-सफाई के वक्त पानी को हिसाब से खर्च करना चाहिए. मान्यता है कि जिस घर में पानी की अत्यधिक बर्बादी होती है उस घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता. यदि किसी स्थान पर पानी को बर्बाद होते देखें तो उसे रोके इससे धन लाभ होता है तथा सामाजिक लाभ भी मिलता है.


water-pollution-1


यदि घर में धन की कमी हो तो हर शुक्रवार को पानी में सेंधा नमन या समुद्री नमक मिलाकर पोंछा लगाएं. ऐसा करने से घर में धन लाभ और नकारात्मक विचारों का प्रभाव ख़त्म होगा. यदि घर के किसी नल से हमेशा पानी टपकता है तो उसे ठीक करा लें क्योंकि पानी की आवाज से घर का आभा मंडल भी प्रभावित होता है.


Read:विष्णु जी की दूसरी शादी से स्तब्ध लक्ष्मी जी ने जो किया उस पर विश्वास करना मुश्किल है, जानिए एक पौराणिक सत्य


यदि कोई नदी, तालाब या नहर के जल को मल-मूत्र, थूक, कुल्ला करके या किसी भी तरह से गंदा करता है वह ब्रह्महत्या का भागी बनता है. अतः कभी भी ऐसा न करें और दूसरों को ऐसा करने से रोकें. यदि उपरोक्त बातों पर ध्यान देते हैं तो माता लक्ष्मी की कृपा आपके उपर सदा बनी रहेगी.Next…


Read more:

मां लक्ष्मी की प्रार्थना पर भगवान विष्णु ने दिया था यह वरदान जो आज भी है हमारे बीच उपस्थित

धन पाने की इच्छा में लोग कैसे करते हैं माँ लक्ष्मी को प्रसन्न

स्त्री या पुरुष करेंगे ये पांच काम तो मां लक्ष्मी होंगी नाराज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh