Menu
blogid : 19157 postid : 957530

हनुमानजी की इस गलती की सजा आजतक भुगत रही हैं इस गांव की महिलाएं

उत्तराखण्ड के चमोली जिले का द्रोणागिरी गांव 14000 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है. इस दुर्गम गांव में सभी भगवान की पूजा होती है शिवाय एक के. ये हैं हमारे सीधे-साधे, भोले-भाले बजरंग बली. संजीवनी बूटी वाला पर्वत उठाकर ले जाने के लिए हनुमानजी वानर सेना और भगवान श्रीराम की नजरों में तो हीरो बन गए लेकिन इस गांव के लोग उनसे नाराज हो गए.



bali-pass-trek


द्रोणागिरी के लोग आजतक हनुमानजी को उनके इस गलती के लिए माफ नहीं कर पाए हैं. दरअसल हनुमान जी मुर्छित लक्ष्मण के उपचार के लिए जिस पहाड़ को उठा ले गए थे यहां के लोग उस पहाड़ की पूजा किया करते थे. इस गांव में हनुमान जी की नाराजगी का यह आलम है कि इस गांव में हनुमानजी का प्रतीक लाल झंडा भी लगाने की मनाही है.



Read: हनुमान के साथ इस मंदिर में पूजे जाते हैं ये दो राक्षस


द्रोणागिरी के निवासी यह कहानी सुनाते हैं-

जब हनुमान जी संजीवनी बूटी खोजते हुए इस गांव में पहुंचे तो वे चारों तरफ पहाड़ देखकर भ्रम में पड़ गए. वे तय नहीं कर पा रहे थे कि संजीवनी बूटी किस पहाड़ पर हो सकती है. उन्होंने गांव के एक वृद्ध महिला से संजीवनी बूटी का पता पूछा. वृद्धा ने एक पहाड़ की तरफ इशारा किया. हनुमान जी उड़कर इस पहाड़ पर पहुंचे लेकिन यहां पहुंचकर भी वे तय नहीं कर पाए कि संजीवनी बूटी कौन सी है.


hanuman_bring_sanjeevani


असमंजस की स्थिति में बजरंगबली पूरा का पूरा पहाड़ ही उठाकर उड़ चले. दूर लंका में मेघनाद के शक्ति बाण का चोट खाकर लक्ष्मण मुर्छित पड़े थे. राम विलाप कर रहे थे और पूरी वानर सेना मायूस थी. जब हनुमान पहाड़ उठाए रणभूमि में पहुंचे तो सारी वानर सेना में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी. पूरी वानर सेना में हनुमानजी की जयजयकार होने लगी. सुषेण वैद्य ने तुरंत औषधियों से भरे उस पहाड़ से संजीवनी बूटी को चुनकर लक्ष्मण का इलाज किया जिसके बाद लक्ष्मण को होश आ गया.


Read: 17 लाख वर्ष पुरानी है पाकिस्तान के इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति!


लेकिन लंका से दूर उत्तराखण्ड के इस गांव के निवासियों को हनुमान जी का यह कार्य नागवार गुजरा. यहां के लोगों में नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने उस वृद्ध महिला का भी सामाजिक बहिष्कार कर दिया जिसकी मदद से हनुमानजी उस पहाड़ तक पहुंचे थे. लेकिन उस वृद्ध महिला कि गलती की सजा आजतक इस गांव की महिलाओं को भी भुगतना पड़ता है.


sanjivani-mountain-5


इस गांव में आराध्य देव पर्वत की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. इस दिन यहां के पुरूष महिलाओं के हाथ का दिया भोजन नहीं खाते. यहां कि महिलाओं ने भी इस बहिष्कार के प्रतिकार का तरीका ढ़ूढ लिया है. वे इस विशेष पूजा में ज्यादा रूची नहीं दिखाती हैं. Next…

Read more:

क्या माता सीता को प्रभु राम के प्रति हनुमान की भक्ति पर शक था?

स्त्रियों से दूर रहने वाले हनुमान को इस मंदिर में स्त्री रूप में पूजा जाता है

यहाँ हनुमान जी भी भक्तों से वसूलते हैं ब्याज!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh