Menu
blogid : 19157 postid : 945788

विदेश जाने की इच्छा रखने वाले भक्त इस गुरूद्वारे में चढ़ाते हैं हवाई जहाज

फल-फूल आदि चढ़ावा लेकर दर्शन करने जाते हैं. मंदिर में हर भगवान के अलग-अलग चढ़ावा एवं पूजन विधि होते हैं. परन्तु आज एक ऐसे धार्मिक स्थल को जानेंगे जहाँ भक्त अपने इष्टदेव को खुश करने के लिए हवाईजहाज चढ़ाते हैं. पहली दफा यह चढ़ावा अपने आप में अनूठा और हैरान करने वाला लगता है. यहाँ आने वाले भक्तोंं की समस्या भी चढ़ावे की तरह सबसे अलग किस्म की है. जैसे;



gurudwara-plane


यदि आप विदेश जाने के लिए महीनों से सरकारी दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं और किसी न किसी वजह से विदेश जाने का कार्यक्रम टलता जा रहा है तो एक बार इस गुरूद्वारे में जरूर आएं. आप ऐसा कतई न सोंचे की यह कोई प्रायोजित विज्ञापन है. साथ ही यह भी भ्रम न रखें कि सरकार का कोई कर्मचारी गुरूद्वारे में बैठकर वीजा-पार्सपोर्ट का प्रबंध करता होगा. जी हाँ, इस गुरूद्वारे में गुरूजी की कृपा बरसती है और उनकी कृपा से भक्तों को विदेश जाने का टिकट मिल जाता है. अपनी विदेश यात्रा के लिए गुरूद्वारे में भक्तों को खिलौने का हवाईजहाज भेंट करनी पड़ती है.


Read:द्रौपदी के ठुकराए जाने के बाद ‘कर्ण’ ने क्यों की थी दो शादी


पंजाब के जालंधर जिले में संत बाबा निहाल सिंह जी गुरूद्वारा है. इस गुरूद्वारे में खिलौने के हवाई जहाज को चढ़ाने से लोगों की विदेश जाने की इच्छा पूरी हो जाती है. एनआरआई प्रदेश के रूप में मशहूर पंजाब के दोआबा इलाके के लोगों में संत बाबा निहाल सिंह जी गुरूद्वारा के प्रति गहरी आस्था है.

Read:राम ने नहीं उनके इस अनुज ने मारा था रावण को!


हर वो व्यक्ति जिसका सपना होता है विदेश में जाकर नौकरी हासिल करने की या विदेश में रह कर पढ़ाई करने की, वह संत बाबा निहाल सिंह जी गुरूद्वारे में एक हवाईजहाज लेकर जरूर आता है. मान्यता हैं कि जो लोग यहाँ आकर माथा टेककर प्रार्थना करते हैं, उसे विदेश जाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है. इस गुरूद्वारे की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है हर साल यहां हजारों भक्त आते हैं और गुरूद्वारे के पास की दुकानों से हवाईजहाज खरीद कर चढ़ाते हैं.Next…


Read more:

स्वयं के बचाव के लिए इस मंदिर ने बदल ली अपनी ही दिशा

क्यों महिलाओं के बारे में ऐसा सोचते थे आचर्य चाणक्य

हर साल शिवरात्रि को इस मंदिर में पूजा करने आता है भगवान का यह अवतार


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh